* सांसद कुशवाह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में दिए निर्देश
* चंबल प्रोजेक्ट सहित अन्य विकास कार्यों एवं सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की भी हुई समीक्षा
ग्वालियर, 05 अप्रैल। ‘मिशन लाइफ’ को संबंधित विभागों के अधिकारी गंभीरता से लें। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए इसमें कोई ढिलाई न हो। सभी विभाग मिशन लाइफ की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें और उसे क्रियान्वित करने के लिए कैलेण्डर भी निर्धारित करें। यह बात सांसद भारत सिंह कुशवाह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में कही। उन्होंने ग्वालियर की दीर्घकालिक पेयजल व्यवस्था के लिए मूर्तरूप लेने जा रही चंबल प्रोजेक्ट में पाइप लाईन बिछाने का काम शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी बैठक में दिए। बैठक में महत्वपूर्ण चंबल प्रोजेक्ट, रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, एलीवेटेड रोड, निर्माणाधीन सडकें व विकास कार्यों सहित केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा भी की गई।
शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘मिशन लाइफ’ अभियान जलवायु परिवर्तन के गंभीर दुष्परिणामों से न केवल पर्यावरण और लोगों की जिंदगी बचाने पर केन्द्रित है, बल्कि इसका सीधा संबंध आर्थिक प्रगति से भी है। इसलिए सभी संबंधित विभाग विस्तृत कार्ययोजना बनाकर मिशन की गतिविधियों को धरातल पर लाएं। उन्होंने कहा कि इस मिशन में ऊर्जा व जल का संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करना, ई-वेस्ट व अन्य कचरे में कमी लाना, टिकाऊ खाद्य व्यवस्था एवं स्वस्थ जीवन शैली शामिल है। सांसद ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन के तहत प्रोजेक्ट तैयार करें। इन्हें मंजूरी दिलाकर केन्द्र व राज्य सरकार से धनराशि दिलाई जाएगी। बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश जाटव, विधायक मोहन सिंह राठौर व भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण प्रेमसिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार व वन मंडलाधिकारी अंकित पाण्डेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सांसद कुशवाह ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चंबल प्रोजेक्ट के तहत नेशनल हाईवे को निर्धारित धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसलिए जल्द से जल्द एनओसी जारी करें, जिससे पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जा सके। बैठक में जानकारी दी गई कि पर्याप्त संख्या में पाइप का निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा कराया जा चुका है। बैठक में विधायक मोहन सिंह राठौर ने भी जिले के ग्रामीण अंचल के विकास एवं योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में उपयोगी सुझाव दिए।
संयुक्त निरीक्षण कर वन विभाग से एनओसी लेने की प्रक्रिया पूरी करें
दिशा की बैठक में सांसद भारत सिंह कुशवाह ने जोर देकर कहा कि वन विभाग की एनओसी न मिलने की वजह से विकास कार्य प्रभावित न हों। इसके लिए सभी संबंधित विभाग एवं वन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण करें और एनओसी की प्रक्रिया पूर्ण कराएं। उन्होंने बैठक में मौजूद वन मण्डलाधिकारी से कहा कि प्रक्रिया पूर्ण होते ही जिस स्तर से भी एनओसी जारी होना हो, तत्परता से जारी कराई जाए। कुशवाह ने कहा सोन चिरैया अभ्यारण्य से डीनोटिफाइड हुए क्षेत्र में स्थित गांवों में वन विभाग की एनओसी की वजह से मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कार्य रुकने नहीं चाहिए। वन विभाग के अधिकारी इन गांवों से संबंधित विकास कार्यों के लिये तत्परता से एनओसी जारी कराएं।
डीपीआर के अनुसार हों रेलवे स्टेशन के काम, श्रमिकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने रेलवे स्टेशन जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि इस प्रोजेक्ट के सभी काम डीपीआर के अनुसार कराए जाएं। उन्होंने प्लेटफार्म पर बनाए गए पुल की सीढियों की चौडाई कम होने की ओर ध्यान आकर्षित किया। साथ ही निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों में श्रमिकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। दुर्घटना की पुनरावृत्ति कदापि न होने पाए। कुशवाह ने कहा कि जल्द ही रेलवे के डीआरएम के साथ बैठक कर रेलवे स्टेशन के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में बताया गया कि रेलवे स्टेशन पर भौतिक रूप से 54 प्रतिशत व वित्तीय रूप से 49 प्रतिशत काम हो चुका है।
एलीवेटेड रोड के पहले चरण के कार्यों को पहले पूरा कराएं
सांसद कुशवाह ने एलीवेटेड रोड के प्रथम चरण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पहले पूर्ण कराने के लिए कहा, जिससे प्रथम चरण का उपयोग हो सके। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रथम चरण में 232 स्लैब डाले जाने हैं, इनमें से 100 स्लैब डाले जा चुके हैं।
नहर टूटने की जांच कराकर ठेकेदार के खिलाफ कराएं एफआईआर
वीरपुर बांध भरने के लिए ककैटो-पहसारी बांध से बनाई गई नहर के एक स्थान पर टूट जाने की बात सामने आने पर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने नाराजगी जताई। उन्होंने समिति गठित कर इसकी जांच कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि नहर को दुरुस्त कराकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वीरपुर तालाब के भराव क्षेत्र में अतिक्रमण न होने पाए, इसका खास ध्यान रखा जाए।
पर्यटन स्थलों के विकास के लिए प्रोजेक्ट बनाकर भेजें
ग्वालियर जिले में पर्यटन के इलाज से विकसित किए जा रहे स्थलों की समीक्षा भी बैठक में की गई। सांसद ने अटल स्मारक का कार्य शीघ्र पूर्ण करने पर बल दिया। सांसद कुशवाह एवं विधायक राठौर ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को धूमेश्वर, नलकेश्वर, लखेश्वरी माता, रानीघाटी, भुण्डेश्वर सहित जिले के अन्य पर्यटन स्थलों के विकास के लिए प्रोजेक्ट बनाएं। सांसद ने कहा कि शासन स्तर से इन प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलाई जाएगी।
ग्रीन ग्वालियर के लिए वृहद पौधारोपण की तैयारी करें
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ग्रीन ग्वालियर का लक्ष्य लेकर जिले में बरसात से पहले वृहद स्तर पर पौधारोपण की तैयारी करें। पौधारोपण में उनकी ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस साल जिले में कम से कम पांच लाख पौधे रोपने की तैयारी की जाए।
जिले को टीबी मुक्त बनाने में जन प्रतिनिधियों का मिलेगा हर संभव सहयोग
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि जिले को टीबी (क्षय रोग) मुक्त बनाने में जनप्रतिनिधियों की ओर से सहयोग मिलेगा। इसके लिए सांसद व विधायक निधि से धनराशि मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा वे स्वयं भी निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की मदद के लिए तैयार हैं।
इन योजनाओं व प्रोजेक्टों की हुई समीक्षा
दिशा की बैठक में पीएम स्वनिधि, स्वामित्स योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, खेलो इंडिया, मातृत्व वंदना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, मुद्रा, अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि, स्वामित्व योजना, पीएम कौशल विकास, राष्ट्रीय कृषि विकास, जननी सुरक्षा सहित केन्द्र व राज्य सरकार की अन्य योजनाओं की समीक्षा भी की गई। सांसद कुशवाह ने कृषि व उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को जिले में वृहद स्तर पर किसान मेले लगाकर कृषकों को स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति के लिए जागरुक करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इन मेलों में सरकार की योजनाओं के तहत अनुदान पर किसानों को स्प्रिंकलर भी मुहैया कराए जाएं। उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत लाभान्वित कराए गए हितग्राहियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश भी बैठक में दिए।