भिण्ड, 05 अप्रैल। रौन थाना पुलिस ने विगत दिवस बिरखडी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक दो अप्रैल को नवोदय विद्यालय बिरखडी के प्राचार्य बृजेश कुमार द्वारा विद्यालय में पदस्थ संविदा शिक्षक के विरुद्ध स्कूल के छात्रों के साथ अश्लील हरकतें किए जाने के संबंध में एक लेखीय आवेदन पत्र रौन पुलिस थाने में दिया गया था। जिस पर से थाना रौन में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.65/25 थारा 351(3) बीएनएस, 4, 5/6, 9/10 पोक्सो एक्ट का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना प्रकरण में धारा 3(2)(1) एससी एसटी एक्ट इजाफा की गई। एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी रौन आशुतोष शर्मा ने तत्काल टीम का गठन कर आरोपी को मुखबिर की सूचना पर से रावतपुरा साहनी तिराहा मोड से गिरफ्तार कर न्यायालय में जेआर पर पेश किया है।