मप्र स्थापना दिवस पर सामाजिक समरसता पर संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड, 01 नवम्बर। मप्र के 66वे स्थापना दिवस पर 75वे आजादी महोत्सव आयोजन के अंतर्गत मप्र जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग विकास खण्ड रौन के वंडर प्ले स्कूल मिहोना में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य अवधेश बघेल, मुख्य वक्ता बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेमनारायण बरुआ, ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी आशुतोष बुधौलिया ने की। कायक्रम का संचालन हरीबाबू शर्मा ‘निराला’ एवं आभार अनिल बौहरे ने व्यक्त किया।
मुख्य वक्ता प्रेमनारायण बरुआ ने कहा कि हमें जातिगत भेदभाव को भूल कर काम करेंगे, तभी हमारा देश आगे विकास करेगा। हम सब लोगों को परस्पर प्रेम-सोहार्द को बढ़ाने और समाज के सभी वर्गों एवं वर्णो के मध्य एकता बढ़ाने का काम करना है। वसुधैव कुटुंबकम् हमारा संस्कार आदि काल से है। आशुतोष बुधौलिया ने कहा कि हम सभी को हमेशा एक-दूसरे की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए, जिससे सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा। सभी अतिथियों द्वारा सामाजिक समरसता को लेकर मार्गदर्शन किया गया। ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने समरसता संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में नरेश प्रसाद त्यागी, अजय सिंह बघेल, रमाकांत दीक्षित, प्राची ओझा सहित आधा सैकड़ा से अधिक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।