रासेयो शिविर में डिजिटल साक्षरता के बारे में दी जानकारी

भिण्ड, 20 मार्च। वीरांगना अवंतीबाई शासकीय महाविद्यालय मेहगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस की गतिविधियों का डॉ. साधना सिंह द्वारा सुबह योग आसान, ध्यान से शिविर की दिनचर्या का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात स्वयं सेवकों ने परियोजना सत्र में स्वच्छता व श्रमदान गोद ग्राम कन्हारी में किया। बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में खेल प्रेरक और प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव उपस्थित रहे। सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन एवं आह्वान गीत शिवानी द्वारा किया गया। संभाषण डॉ. गिरिजा नरवरिया ने दिया। जिन्होंने स्वयं डिजिटल साक्षरता की जीवन में उपयोगिता की महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया।
मुख्य वक्ता राधेगोपाल यादव ने डिजिटल साक्षरता के बारे में बताया कि ऑनलाइन करोडपति बनने वाली सूचनाओं से सावधान रहें, सार्वजनिक स्थल पर प्रेम दिखावे से बचें। आत्मरक्षा प्रशिक्षण के उपयोगीता बताते हुए उन्होंने स्वयंसेवकों को आत्मरक्षा के टिप्स दिए। सत्या तोमर ने कराटे प्रशिक्षण की बारीकियां बताईं। मंच संचालन बीए तृतीय वर्ष की स्वयं सेवक प्रीति एवं शैलजा ने किया। शिल्पी, शिवानी, दुर्गा ने देश भक्ति गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रो. शिवप्रकाश ने आभार व्यक्त किया। द्वितीय दिवस की दैनिक गतिविधियों में स्वयंसेवकों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की, जिसमें महाविद्यालय के सदस्यों का योगदान रहा।