टीनशेड तोडे, गुमठियां हटाईं, अतिक्रमणकारियों ने खुद ही छप्पर समेटा

– रेलवे ने लीज पर जमीन लेने वालों से बकाया राशि चुकाने कहा

भिण्ड, 20 मार्च। पुराने रेलवे स्टेशन भिण्ड के आस-पास रेलवे पुलिस ने सरकारी जमीन पर बने अस्थाई टीनशेड तोडे, गुमठियां हटाईं, कुछ व्यापारियों का सामान भी जब्त किया। जेसीबी मशीन और ट्रक से कार्रवाई होती देख अन्य अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अपने टीनशेड और छप्पर समेट लिए।
वहीं कुछ व्यापारियों ने जब समय मांगा तो रेलवे अफसरों ने पांच बार नोटिस देने की बात करते हुए मना कर दिया। जिन लोगों ने जमीन लीज पर ली थी, उन्हें चेतावनी देकर बकाया रुपए जमा करने की। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे व्यापारियों में हडकंप देखने को मिला।
लीज पर जमीन का नहीं दिया था किराया
पत्थर टाल संचालक पवन शिवहरे पर लाखों रुपए बकाया थी। टीम ने उनका टीनशेड तोड कर अतिक्रमण मुक्त कराया। बताया गया कि पवन शिवहरे के पिता मुंशीलाल शिवहरे ने रेलवे की जमीन पर व्यापार करने के लिए लीज ली थी। उनके निधन के बाद पवन ने काम शुरू कर दिया लेकिन इसकी सूचना रेलवे को नहीं थी। किराए को लेकर भी विवाद बना हुआ था। इस कारण से रेलवे अफसरों ने कार्रवाई की। वहीं 15 ऐसे नाम ओर चिन्हित किए गए जो रेलवे की जमीन पर अवैध व्यापार कर रहे हैं। मौके से तीन से चार लोगों के अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए रेलवे अफसरों ने जगह खाली कराई। वहीं, जिन लोगों ने रेलवे से जगह लीज पर ली है उन्हें किराया भरने की चेतावनी भी दी।