भिण्ड, 19 मार्च। गोहद की प्राचीन ऐतिहासिक परम्परा को अनवरत जारी रखते हुए गोहद के पूर्व विधायक व मप्र शासन में पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य द्वारा नगर पालिका प्रागण में होली मिलन समारोह व फाग उत्सव का आयोजन वरिष्ट नेता जयभान सिंह पवैया के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मंच पर ग्वालियर के पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, लहार विधायक अम्बरीश शर्मा, पूर्वमंत्री ओपीएस भदौरिया सहित वरिष्ट नेता, मंत्री, विधायक उपस्थित थे। मंच संचालन मंडल अध्यक्ष विवेक जेन ने किया।
होली मिलन समारोह में जहां आर्केस्ट्रा पर कलाकारों द्वारा गए फिल्मी गीतों पर श्रोताओं ने ठुमके लगाए, वहीं फाग गायक कलाकारों द्वारा धार्मिक व ऐतिहासिक प्रसंगों पर गायन कला का प्रदर्शन कर श्रोताओं से तालिया बटोरीं। यहां श्रोताओं ने गायकों का बढ़-चढक़र हौसला बढ़ाया।
गोहद नगर में आयोजित होली मिलन समारोह व फाग उत्सव में मुख्य अतिथि जयभान सिंह पवैया ने कहा कि गोहद ही है जहां हमे अपनी संस्कृति से परिचय का अवसर मिला, बल्कि देखा जाए तो हमारी संस्कृति बिलुप्त होती जा रही है, हमारे त्योहार हमारी ताकत हैं, आज हमारी सभ्यता व संस्कृति पाश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध में दिखाई नहीं देती, होली का त्योहार सडक से निकलकर घरों तक सीमित रह गया है, हम अपने आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति का परिचय कैसे कराएंगे, फाग की कला व कलाकार वर्तमान संस्कृति की थपेडों से गुम हो गए हैं, इसके बाद भी गोहद में इतनी टीमों ने भाग लिया और अपने कंठ से कोकिला स्वर की वर्षा की तथा श्रोताओं को धार्मिको प्रसंगों की प्रस्तुति की।
यहां गोहद के पूर्व विधायक, पूर्वमंत्री, कार्यक्रम आयोजक लालसिंह आर्य ने कहा कि मैं तो एक साधारण परिवार में जन्मा था, एक कारीगर का बेटा था, पार्टी नेतृत्व द्वारा मुझ पर विश्वास व्यक्त कर विधानसभा का टिकट दिया और आपके विश्वास पर मैं विधायक बना, मैंने विधायक व मंत्री पद पर रहकर जनता के मान सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने दी, मैंने गोहद की संस्कृति व पहचान को सदैव सर्वोपरि रखा।