-मेहगांव थाना क्षेत्र के इमलिया गांव की घटना
भिण्ड, 16 मार्च। मेहगांव थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में होली पर रंग डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई।
इस घटना को लेकर दोनों पक्ष द्वारा मेहगांव थाना पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मेहगांव पुलिस के अनुसार इमलिया निवासी विशाल पुत्र रणवीर जाटव ने शिकायत करते हुए बताया कि होली के दिन रात 8 बजे के करीब रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में आरोपी आलोक जाटव, राजपाल जाटव, धर्मेन्द्र जाटव, धंदा जाटव ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान विशाल को बचाने आई उसकी मां और चाचा के साथ भी आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। इसी प्रकार दूसरे पक्ष से वीर सिंह जाटव ने पुलिस को शिकायत करते हुए कहा कि रात 8 बजे के करीब गांव में रहने वाले प्रदीप जाटव, विशाल जाटव, नीलेश जाटव एवं वीरेन्द्र जाटव ने होली खेलने को लेकर विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इस घटना के दौरान उसे बचाने पहुंची पत्नी सहित बेटे आलोक और राजपाल एवं भतीजे धर्मेन्द्र और बीरबल आए तो उनके साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। इमलिया गांव में शुक्रवार रात दो पक्षों में हुई इस मारपीट की घटना की शिकायत पर मेहगांव पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराने के बाद दोनों पक्ष की शिकायत पर मारपीट की धाराओं में क्रॉस मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।