-पेट में गोली लगने से घायल हुई युवती को अस्पताल में कराया भर्ती
भिण्ड, 16 मार्च। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 8.30 बजे एक युवती पर जानलेवा हमला किया गया। उस समय युवती घर में अकेली थी, तभी तीन-चार युवक आए। हमलावरों ने घर के बाहर गेट को निशाना बनाकर दो गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली दरवाजे पर लगी जबकि दूसरी गोली युवती के पेट में जा लगी। गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल युवती आरती उम्र 20 वर्ष पुत्री भीमसेन वास निवासी राज होली नाले के किनारे की रहने वाली है। आरती के पिता नगर पालिका में कर्मचारी हैं। घटना के समय वह घर में अकेली थी, परिवार के सदस्य बर्थडे पार्टी में गए थे। युवती घर में टीवी देख रही थी, तभी अचानक आरोपी मोनू यादव अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और गेट पर फायरिंग कर दी।
जानकारी के मुताबिक आरोपी पास ही स्थित बाजू मोहल्ले के रहने वाले हैं। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इक_ा हो गए और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और युवती के परिवार व आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल हमले के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।