भिण्ड, 30 अक्टूबर। कलेक्टर की अध्यक्षता में नगर पालिका भिण्ड अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों एवं संबंधित निर्माण एजेंसी की बैठक नगर पालिका परिषद भिण्ड के सभागार में लेकर निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के नगर पालिका भिण्ड सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में कई ऐसे निर्माण कार्य मिले हैं, जो कि काफी लंबे समय से स्वीकृत हैं, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इसके अलावा कई ऐसे कार्य हैं जिसमें गति धीमी है। शहर में कई जगह जलावर्धन व सीवरेज की खुदाई के बाद सड़कों व नालियों का निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर इन कार्यों को पूरा करने निर्देश दिए उन्होंने नगर पालिका द्वारा किए जाने वाले कामों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी निर्माण शुरू किए जा रहे हैं उसकी डेडलाइन तय करो। उसके हिसाब से काम करोगे तो समय पर पूरा होगा। कलेक्टर ने निर्माण शाखा, बीपीएल कार्ड शाखा, सामाजिक न्याय शाखा एवं अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने वसूली के संबंध में जानकारी चाही, जिस पर वसूली में प्रगति ठीक नहीं पाई जाने पर नाराजगी जताई।