ऋण संपर्क अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को बैंक दे रहे ऋण
भिण्ड, 30 अक्टूबर। आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव अंतर्गत देश के समग्र आर्थिक विकास को बल देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संपूर्ण भारत मे समस्त बैकों की सभी शाखाओं मे 15 नवंबर तक ऋण संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। गोहद विकास खण्ड स्तर पर ऋण संपर्क अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम गोहद शुभम् शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत, गोहद श्याममोहन श्रीवास्तव, नाबार्ड आशीष श्रीवास्तव क्षेत्रीय कार्यालय, सेंट्रल बैंक से दिनेश तिवारी, प्रताप सिंह, एलडीएम विनय मिश्रा, डायरेक्टर आर सेटी भिण्ड आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि स्व-सहायता समूह का विकास मे एक बहुत बड़ा योगदान है। बैंकों को स्व-सहायता समूहों के ऋण वितरित करने चाहिए, इन ऋणों में एनपीए दर भी बहुत कम है। उन्होंने जनसमुदाय से आग्रह किया कि वह बैकों से प्राप्त ऋण को नियम एवं समय सीमा में वापस करें ताकि बैंक अन्य हितग्राहियों को ऋण देने में आना कानी न करें। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड स्तर पर भी ऋण स्वीकृत, वितरण शिविर व जिला स्तर पर मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन होगा। जिसमें सभी बैंक एक साथ एक मंच पर आकर जिले के आर्थिक विकास मे ऋण स्वीकृत एवं वितरण द्वारा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे जिसमें कृषकों एवं नए ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
अग्रणी जिला प्रबंधक प्रताप सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान जिले के आर्थिक सहयोग के लिए पात्र हितग्राहियों को किसान के्रडिट कार्ड, पशुपालन ऋण, थ्रेसर, वेयर हाउस, ट्रैक्टर, आर्वेस्टर एवं स्प्रिंकलर के लिए ऋण, फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए, पीएमएफएमई (ओडीओपी) के लिए ऋण, कृषक उत्पादक संगठन ऋण एवं अन्य कृषि उपकरण हेतु ऋण के साथ साथ स्व-सहायता समूह ऋण, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एएचआईडीएफ, ईसीएलजीएस, स्टैंडअप इंडिया के तहत एवं सूक्ष्म, लघु मध्यम इकाई के लिए, आत्मनिर्भर भारत स्कीम के तहत, रिटेल, शिक्षा, गृह, वाहन एवं व्यक्तिगत ऋण की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर कुल 417 हितग्राहियों को 14.70 करोड़ रुपए के स्वीकृति पत्रक प्रदान किए गए।
एलडीएम प्रताप सिंह ने लोगों से कहा कि ऋण संपर्क अभियान का उद्देश्य आम जन को रोजगार तथा अपने पैरों पर खड़ा करना है। ऋण वापसी की स्थिति में ही अन्य हितग्रहियों को ऋण प्राप्त हो सकेंगे।
बैंकों द्वारा यहां लगाए जाएंगे ऋण शिविर
जिले में ऋण स्वीकृति एवं वितरण हेतु विभिन्न बैंकों द्वारा चलाए जा रहे ऋण संपर्क अभियान के तहत ऋण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विकास खण्ड भिण्ड के अंतर्गत छह नवंबर को श्रीकृष्ण मैरिज गार्डन, शारदा टॉकीज के पास, ग्वालियर रोड, भिण्ड (मेगा शिविर), विकास खण्ड मेहगांव के अंतर्गत नौ नवंबर को विकास खण्ड मेहगांव के अंतर्गत जनपद पंचायत मेहगांव में, 10 नवंबर को विकास खण्ड रौन के अंतगर्त जनपद पंचायत रौन पर, 11 नवंबर को विकास खण्ड लहार के अंतर्गत जनपद पंचायत लहार पर एवं 15 नवंबर को विकास खण्ड अटेर के अंतर्गत जनपद पंचायत अटेर पर ऋण शिविर लगाए जाएंगे।