महिला दिवस पर महामंत्री मानव अधिकार,महिला मोर्चा भाजपा जिला मंत्री श्रीमती सरोज जैन झुग्गी झोपड़ियों में किए कंबल वितरित

भिण्ड 08मार्च:-  मालनपुर के सिंगारी गांव में झुग्गी झोपड़ियों में रह रही महिलाओं को महिला दिवस पर महामंत्री मानव अधिकार संगठन तथा महिला मोर्चा भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती सरोज जैन ने झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचकर वहां रह रही सभी महिलाओ को कंबल वितरित किए।

श्रीमती सरोज जैन ने अपने वक्तव्य में कहा मुझे समाज की मुख्यधारा से पिछड़े लोगों की मदद करना तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़कर लोगों की मदद करने में मुझे एक अलग ही सुख प्राप्त होता है। मेरे से जितना हो सकेगा। मैं तबतक ऐसे ही समाज सेवा करती रहूंगी। और सभी से यही कहना है। किग जितनी हो सके जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ मदद करनी चाहिए | कंबल वितरण के दौरान काफी संख्या में मानव अधिकार संगठन एवं भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी महिलाएं साथ में उपस्थित रहीं।