-दो हिस्से में था शव, सिर फंदे पर और धड जमीन पर पडा मिला
भिण्ड, 08 मार्च। मेहगांव नगर के वार्ड क्र.6 में स्थित एक प्लॉट के कमरे में युवक का शव मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने इस शव की पहचान कर ली है। शनिवार सुबह इस प्लॉट से दुर्गंध उड रही थी, जिस पर किसी जानवर के शव के सडने की आशंका पर स्थानीय लोग इस प्लॉट में गए, तो यहां एक युवक का दो हिस्सों में शव पडा मिला। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहंची। यह प्लॉट रसुरीन खान का बताया गया। शव की पहचान रामसिया ओझा के नाम से हुई।
थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव ने बताया कि रसुरीन खान ने सूचना दी कि हमारे प्लॉट में अज्ञात शव पडा है। मौके पर मय बल के साथ पहुंची पुलिस को मौके पर कई दिन पुराना शव मिला। जिसकी शिनाख्त रामसिया पुत्र कृष्ण ओझा उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी जेतपुरा जमुनापार इटावा के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक की बहिन सुखदेवी पत्नी गिर्राज ओझा निवासी दुर्गे स्कूल के बगल में भिण्ड रोड मेहगांव ने अपने भाई के रूप में मृतक की। पहचान कर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।