-प्रतिभाशाली महिलाओं का किय सम्मान
भिण्ड, 08 मार्च। शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का तीसरा दिन महिलाओं के नाम समर्पित रहा। विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाशाली उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. ज्योति परिहार, महिला थाना प्रभारी क्रांति राजपूत, समाजसेवी नीतेश, शिक्षिका प्रीति व्यास, मीडिया बैक ग्राउंड और अध्यात्म में अग्रणी दीपल सिंह, ब्लैक बेल्ट साक्षी श्रीवास्तव, योगा एक्सपर्ट मार्गवी जैन, स्पोर्ट गोल्ड मेडलिस्ट माधुरी पंकज, शिवा भदौरिया, आरक्षक नीरज पोरसिया और वरिष्ठ स्वयं सेविका शिवांगी अग्रवाल माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समाजसेवी अमर सिंह भदौरिया, खेल प्रशिक्षक राधेगोपल यादव, वरिष्ठ पत्रकार भानु श्रीवास्तव, पिंकू शर्मा मौजूद रहे। स्वागत भाषण डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने प्रस्तुत किया, आभार गौरव गर्ग ने किया। संचालन अंशिका मिश्रा और दीपांशी त्रिपाठी ने किया। स्वयं सेविका निकिता भदौरिया अध्यक्ष और सरस्वती भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन रही।
थाना प्रभारी क्रांति राजपूत ने साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट तथा सोशल मीडिया पर हो रहे विभिन्न फ्रॉड से सचेत रहने के बारे में बताते हुआ कहा कि मोबाइल का सही उपयोग अदभुत है और अब्यूज खराब है। इंस्टाग्राम फेसबुक आदि का उपयोग बडी सावधानी और समझदारी से करना चाहिए। डॉ. ज्योति परिहार ने छात्रों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए और कहा हमें अपने खानपान और दिनचर्या के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा। मोटिवेशन स्पीकर दीपल सिंह ने बताया कि हम जितनी जल्दी आध्यात्मिक क्षेत्र में प्रवृत्त हो जाएंगे, उतना ही हमारे लिए अच्छा है। हम शांति और समृद्धि के साथ मानव जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।
योगा शिक्षक मार्गवी जैन ने अष्टांग योग और प्राणायाम की महत्ता पर प्रकाश डाला और अभ्यास कराया। नीतेश जैन ने रक्तदान के बारे में प्रकाश डाला। ब्लैक बेल्ट ताइक्वांडो एक्सपर्ट साक्षी श्रीवास्तव ने सेल्फ डिफेंस पर स्पीच देते हुए कहा कि महिलाओं की आत्म रक्षा के लिए विधा बहुत सहायक है। राइफल शूटिंग गोल्ड मेडल प्राप्त नवोदय स्कूल टीचर माधुरी ने भी सभी को अपने भाषण से प्रभावित किया। प्रीति व्यास ने कहा महिलाओं की भूमिका सदैव समाज को जीवन पर्यंत अर्पण की रही है। सुबह के सत्र में शिविरार्थियों ने वृद्धाश्रम पहुंकर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया।