मौ/भिण्ड, 30 अक्टूबर। भारतीय डाक विभाग के मौ डाकघर में वर्षों साथ साथ नौकरी करने के बाद एक साथ सेवानिवृत हुए बड़ेरा गांव में एक ही मोहल्ले के निवासी दोनों कर्मचारी मात्र एक सप्ताह के भीतर ही दिवंगत हो गए। दोनों ही कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा बफादार रहे है। दिवंगत केदारनाथ शर्मा और गंगाराम जाटव को उनकी आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौ डाक विभाग के पोस्ट मास्टर अनुराग त्रिपाठी, पोस्टमैन अतुल श्रीवास्तव ने शनिवार को अपने समस्त स्टाफ के साथ उनके घर जाकर श्रृद्धांजलि अर्पित की, शोकाकुल परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की सांत्वना दी। शोक जताने वालों में रमेश राठौर पत्रकार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह, नप के पूर्व अध्यक्ष मर्याद सिंह यादव, महामंत्री सुल्तान सिंह मौर्य, कांग्रेस के जिला महामंत्री राजीव कौशिक, रामनरेश कुशवाह सरपंच, पोस्ट ऑफिस के अल्प बचत एजेंट मोनू जैन बाबा, राजू सविता, लोकेन्द्र सिंह कुशवाह, संदीप गौड़, सीताराम सविता सहित कई जन प्रतिनिधि श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल थे।