ग्वालियर, 07 मार्च। चीनोर थाना पुलिस ने लूट व चोरी के प्रकरण में फरार सात हजार रुपए के इनामी आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा थाना चीनोर के लूट के प्रकरण में पांच हजार एवं थाना करहिया के ट्रेक्टर चोरी के प्रकरण में दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इन प्रकरणों में तीन आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध हथियार रखने वाले एवं फरार इनामी बदमाशों की घरपकड हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गत दिवस थाना चीनोर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति किसी गंभीर घटना कारित करने के उद्देश्य से भौरी की पुलिया पर अवैध हथियार लेकर खडा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से एएसपी निरंजन शर्मा ने थाना चीनोर पुलिस को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
एसडीओपी भितरवार जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चीनोर उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने थाना बल की टीम को मुखबिर के बताए स्थान भौरी की पुलिया पर कार्रवाई करने हेतु रवाना किया। पुलिस टीम को भौरी की पुलिया के पास आम रोड पर मुखबिर के बताए हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खडा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया। पकडे गए संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को खेडा दिगवार थाना सबलगढ जिला मुरैना का रहने वाला बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के मिला, जिसे पुलिस टीम ने विधिवत जब्त किया। पुलिस टीम ने पकडे गए व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 25 मई 2023 को यादव फार्म हाउस ग्राम सूरजपुर थाना चीनौर पर लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया व एक जून 2023 की रात्रि ग्राम चौतगांव थाना करहिया से भी एक ट्रेक्टर-ट्रॉली अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम ने आरोपी को थाना चीनोर के अपराध सदर में गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के तीन आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था। पकडा गया आरोपी निवासी खेडा दिगवार थाना सबलगढ जिला मुरैना विगत दो वर्षों से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पांच हजार रुपए व थाना करहिया से दो हजार रुपए कुल सात हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चीनोर उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक रजनी रघुवंशी, सउनि बनवारी लाल सैन, आरक्षक विनय विजावर, संजय शर्मा, अतुल सिंह चौहान, विष्णु जादौन, जैनेन्द्र गुर्जर (साइबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।