अहिंसा ग्रुप ने सौंपा सांसद को ज्ञापन-पत्र

भिण्ड, 07 मार्च। इंदौर में 27 अप्रैल से दो मई तक छह दिवसीय आचार्य विशुद्ध सागर महाराज पट्टाचार्य महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आचार्य विशुद्ध सागर महाराज भिण्ड में जन्मे हंै, उनका जन्म ग्राम रूर ऊमरी, जिला-भिण्ड में हुआ है, जिससे भिण्ड जैन समाज का उनसे विशेष लगाव है। उक्त 6 दिवसीय आयोजन पट्टाचार्य महोत्सव में हजारों की संख्या में प्रतिदिन आचार्यश्री के भक्तगण इंदौर जाएंगे।
अहिंसा ग्रुप भिण्ड के कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद निवास चंबल कॉलोनी भिण्ड पहुंचकर सांसद को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि भिण्ड-रतलाम ट्रेन को प्रतिदिन भिण्ड से एवं भिण्ड तक चलाया जाए एवं एक पट्टाचार्य महोत्सव स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन भिण्ड से इंदौर और इंदौर से भिण्ड चलाने की मांग की गई है। उक्त भिण्ड-रतलाम ट्रेन को 23 अप्रैल से 10 मई तक चलाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में पार्षदगण मनोज जैन, वैभव जैन बिट्टू, राहुल जैन, यश जैन के साथ-साथ नीरज जैन पुजारी, विवेक जैन, विनय जैन गढा वाले, विपुल जैन कंप्यूटर, विवेक मोदी, पंकज जैन, रामकुमार जैन, नंदकिशोर जैन, रिषभ जैन अढोखर, प्रदीप जैन, नित्यांश जैन, अतुल जैन एक्सरे, विमल जैन, रिषी जैन, निक्कू जैन, अमित जैन, सुनील जैन, नीलेश जैन मामा, सुनील जैन डालडा, महेन्द्र जैन भगवासी, रिशू जैन, राजकुमार जैन बॉबी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। अहिंसा ग्रुप द्वारा 325 लोगों के हस्ताक्षर अभियान चलाकर सांसद को ज्ञापन सौंपा गया।