भिण्ड 07 मार्च:- आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए एसडीओपी लहार एवं थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा के नेतृत्व में लहार नगर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को समझाइश दी गई।
आने वाला होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं किसी प्रकार का उपद्रव हुडदग आदि नहीं करें, होली के त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर तिराहे चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा और हुडदंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसलिए सभी को समझाइश दी गई कि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण सदभावना पूर्ण मनाएं। फ्लैग मार्च के दौरान एसडीओपी, लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी मिहोना, थाना प्रभारी असवार, थाना प्रभारी रावतपुरा एवं भारी मात्रा में पुलिस बल फ्लैग मार्च में शामिल था। यह फ्लैग मार्च नगर के महाराणा प्रताप चौराहे से लेकर साधु बाबा चौराहा, पुराना बाजार, लोहिया चौक, मैन बाजार होते हुए पचपेडा तिराहे से निकाल गया।