एक लाख कीमत का दो डंपर अवैध रेत किया जब्त

-एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने की कार्रवाई

भिण्ड, 03 मार्च। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात को जहां एसडीएम लहार द्वारा और खनिज विभाग टीम के साथ घूमते हुए दबोह, आलमपुर, लहार, रोन क्षेत्र में गुजरने वाले डंपरों को चैक करते हुए रॉयल्टी की जांच की गई वहीं दूसरी ओर माफियाओं द्वारा किए जाने वाले अवैध भंडारण को भी पकडा गया।
इसी क्रम में अगली सुबह एसडीएम विजय सिंह यादव के निर्देशन में तहसीलदार राजकुमार नागोरिया, नायब तहसीलदार राजौरिया द्वारा कार्रवाई करते हुए डंपर एवं जेसीबी की सहायता से भरवाकर रेस्ट हाउस दबोह में सुरक्षित रखवाया गया। जहां एक ओर रेत माफिया द्वारा चोरी छुपे दतिया से अवैध रेत को लाकर दबोह, आलमपुर क्षेत्र में डंप कर रात में ठिकाने लगाने का काम किया जाता है। वहीं एसडीएम लहार विजय सिंह यादव द्वारा लगातार क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए रेत माफियाओं के मनसूबों को ध्वस्त किया जा रहा है। उसी क्रम में करीब एक लाख रुपए कीमत का लगभग दो डंपर से अधिक रेत को भरवाकर रेस्ट हाउस में सुरक्षित रखवाया गया है। एसडीएम लहार ने बताया कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन को ध्वस्त करने की कार्रवाइयां लगातार इसी प्रकार होती रहेंगी। इस कार्रवाई में खनिज इंस्पेक्टर संजय धाकड एवं खनिज बल तथा नायब तहसीलदार सुरेंद्र राजौरिया, पटवारी मुलायम सिंह एवं पटवारी नरेंद्र राजावत मौजूद रहे।