अम्बावाय में आयोजित शिविर में 250 मरीजों ने कराया नेत्र परीक्षण

ग्वालियर 02 मार्च:-  सेवार्थ जन कल्याण समिति, श्रद्धा विकास समिति एवं रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर द्वारा पटेरिया फार्म हाउस ग्राम अम्बाबाय में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों का परीक्षण कर मोतियाबिंद के मरीजों का चयन किया गया। कार्यक्रम आयोजक राकेश पटेरिया पूर्व इंजीनियर उत्तर प्रदेश शासन थे, जो वर्तमान में इस क्षेत्र में समाजसेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं एवं उनकी धर्मपत्नी मीना पटेरिया द्वारा अंचल के अन्य लोगों के साथ मिलकर इसका आयोजन किया गया।
सेवार्थ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश दीक्षित ने बताया कि झांसी, दतिया के आस-पास के क्षेत्र में यह छठवां शिविर ग्रामीणअंचल के लोगों के लिए लगाया गया। शिविरों के आयोजन करने का उद्देश्य अपने स्वयं के खर्चे से शहर में या अन्यत्र जाकर अपना ऑपरेशन नहीं करवा सकते हैं। आर्थिक रूप से निम्न आय वर्ग से आते हैं, उन्हें सेवार्थ जन कल्याण समिति, रतन ज्योति नेत्रालय के सहयोग से यह सुविधा पूर्णत: नि:शुल्क उपलब्ध करवाती है। सभी मरीजों को बस द्वारा ग्वालियर ले जाकर वहां ऑपरेशन कर वापस उनके स्थान पर छोडा जाता है। जन सहयोग के माध्यम से यह इस तरह की शिविर आगे भी लगाए जाते रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जॉइंट कमिश्नर विकास ऋषिमुनि उपाध्याय जिला झांसी, मोहनलाल अहिरवार, जेपी नामदेव, पवन दीक्षित, अखिलेश राजपूत, प्रहलाद राजपूत, मनोज पाण्डे, नंदकुमार त्रिपाठी, कन्हैया लाल मिश्र, जाहर बुंदेला, उदय सिंह, क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।