-होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई
भिण्ड, 02 फरवरी। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के आदेशानुसार एवं अभिहित अधिकारी एवं सीएमएचओ भिण्ड डॉ. जेएस यादव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल ने एफएसएसएआई द्वारा आवंटित एवं होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत निरीक्षण कर नमूना कार्रवाई की।
निरीक्षण के दौरान रमेश सिंह पुत्र उदय सिंह की रमेश डेयरी ग्राम सैपुरा तहसील गोरमी, हरपाल सिंह नरवरिया पुत्र महेन्द्र सिंह नरवरिया ग्राम प्रतापपुरा तहसील गोरमी के वाहन क्र. एम.पी.07 जी.ए.8407 से, रमेश सिंह तोमर की कृष्णा डेयरी हनुमान नगर गोहद चौराहा तहसील गोहद से मावा, प्रो. गिर्राज अग्रवाल के न्यू गिर्राज मिष्ठान भंडार गोहद चौराहा से मावा को गुजिया, नमकीन सेव पनीर, प्रो. विपिन अग्रवाल के आदर्श मिष्ठान भंडार गोहद चौराहा से पनीर का नमूना लेकर कार्रवाई की गई।