नगर कांग्रेस आज करेगी इन्दिरा गांधी और सरदार पटेल को नमन

भिण्ड, 30 अक्टूबर। जिला कांग्रेस के दिशा निर्देशन में नगर कांग्रेस कमेटी भिण्ड 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी एवं देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय भूता के नेतृत्व में उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित करेगी।
प्रेस जारी विज्ञप्ति में कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वज ने बताया सर्व प्रथम 10 बजे सभी कार्यकर्ता खण्डा रोड पर एकत्रित होकर वन्दे मातरम, भारत माता की जयघोष के नारे देते हुए रैली के रूप में इन्दिरा गांधी चौराहे पर स्थापित उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित करेंगे। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में सभी मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, निर्वाचित सदस्य सहित सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।

दीपक आजाद शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत

भिण्ड। आजाद शिक्षक संघ जिला भिण्ड के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह भदौरिया ने अपनी कार्यकारिणी में मौ के शिक्षक दीपक यादव को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत कर उनसे संघ के दायित्व को निभाने की अपेक्षा की है।