भिण्ड, 02 फरवरी। आलमपुर क्षेत्रांतर्गते ग्राम ररुआ नं.दो में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है। जिसमें गांव की छोटी-छोटी समस्याओं एवं शराबबंदी को लेकर उपस्थित लोगों के बीच चर्चा हुई है।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट संजीव नायक ने कहा कि सामाजिक समरसता ही हमारे गांव एवं क्षेत्र का विकास करा सकती है। गांव में मौजूद पार्टी बंदी गांव के विकास के लिए बहुत बडी बाधा है। गांव का विकास सभी को मिलकर आपसी प्रेम एवं भाईचारे से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज-कल लोगों ने महापुरुषों को जाति के आधार पर बांट लिया है। ऐसा नहीं होना चाहिए, सभी महापुरुषों ने समग्र समाज के लिए काम किया है। उन्हें जातियों में नहीं बांटा जा सकता, सामाजिक विभेद आज हम सबके सामने सबसे बडी चुनौती है। हम सबको मिलकर उस चुनौती का सामना करना है। हम सभी को शराब मुक्त गांव बनाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है। शराब मुक्त गांव का निर्माण हो इस दिशा में सभी ग्रामीण जन एक दूसरे का सहयोग करें।
थाना आलमपुर निरीक्षक रवि उपाध्याय ने कहा कि नशा नाश की जड है। इससे सभी को दूर रहने की जरूरत है। सभी ग्रामीणों को नशे से दूर रहने और आपस में प्रेम भाईचारा बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने अपराध में नशे की भूमिका का उल्लेख किया तथा नशे के कारण होने वाली सडक दुर्घटनाओं के विषय में बताया तथा साइबर क्राइम के संबंध में लोगो को जागरूक रहने की बात कहीं।
चौपाल में अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी मीसाबंदी नवल किशोर मिश्रा ने कहा कि शराब के कारण अपराधियों का जन्म होता है। इस अवसर पर सतीश उपाध्याय, कृष्ण दत्त पाराशर, रामनरेश मिश्रा तथा भगवत सिंह बघेल ने भी अपने विचार रखे। ग्राम चौपाल का संचालन नारायण दास बघेल फौजी ने किया है। कार्यक्रम में धारणा बघेल, एडवोकेट विवेक नायक, अंकुर साहनी, मैथली शरण त्रिपाठी, पवन शर्मा, अवनीश पाठक, लालजीत सरपंच, कमलेश राठौर, महाराज सिंह, रामप्रकाश बघेल, रमेशचंद्र, कडोरे प्रसाद, मंगल सिंह, भगवत सिंह, सचिन सिंह, कोमल सिंह, गोलू, इंद्रपाल, हरिओम, भानुप्रताप, रामसिया सेठ, भूरे पटेल इत्यादि ग्रामवासी उपस्थित थे।