भिण्ड, 27 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं बीते गुरुवार 27 फरवरी से भिण्ड जिले के सभी 52 परीक्षा केन्द्रों पर प्रारंभ हो चुकी है। पहले दिन हिन्दी विषय की परीक्षा के दौरान 19 हजार 968 परीक्षार्थियों में से 19 हजार 290 परीक्षार्थी उपस्थित हुए हैं। जबकि 678 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
हाईस्कूल वार्षिक परीक्षा में पहले दिन हिन्दी विषय की परीक्षा में कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। सभी केन्द्रों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं जिलाधीश द्वारा जिले के सभी केन्द्राध्यक्षों को हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्ड्री स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के सख्त निर्देश दिए गए है, जिसका असर देखने को भी मिल रहा है।
आज होगी कक्षा 12वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कराई जा रही वार्षिक परीक्षाओं के दौरान 28 फरवरी शुक्रवार को कक्षा 12वीं का अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले में 52 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। हायर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षा वर्ष 2025 में कक्षा 12वीं में नियमित 14031 एवं स्वाध्यायी 729 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हैं। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सुबह 8 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। सुबह 8.30 के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आलमपुर में 6 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
शासकीय उमावि आलमपुर में बनाए गऐ परीक्षा केन्द्र क्र.131017 पर 323 परीक्षार्थी दर्ज है। जिसमें से प्रथम दिन गुरुवार को हिन्दी के पेपर के दौरान 317 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे। जबकि 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शा. उमावि आलमपुर में बनाए गए परीक्षा केन्द्र पर शा. बालक हाईस्कूल आलमपुर, शा. कन्या हाईस्कूल आलमपुर, शा. हाईस्कूल गांगेपुरा, शा. हाईस्कूल रूरई, सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर सहित आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। वार्षिक परीक्षा में नकल रोकने के पुख्ता प्रबंध किए गए है। परीक्षार्थियों की मैन गेट पर अच्छी तरह से तलाशी ली जाती है। इसके पश्चात उन्हें विद्यालय परिसर में प्रवेश दिया जाता है। परीक्षा केन्द्र पर अनुचित सामग्री जैसे मोबाइल, घडियां, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।