भिण्ड, 19 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कल्याण विभाग भिण्ड द्वारा जिला मुख्यालय पर सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधीश के आदेशानुसार एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया के निर्देशन में मप्र जन अभियान परिषद के विकास खण्ड समन्वयक सोहन सिंह भदौरिया (अटेर) एवं वॉलेंटियर्स, नवांकुर संस्थाएं, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्रों एवं परामर्शदाताओं द्वारा दिव्यांगजनों को आयोजन स्थल तक ले जाने में सहयोग किया गया। दिव्यांगजनों के लिए एपिड/ राष्ट्रीय बायोश्री योजना के तहत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन हेतु नि:शुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परिषद के वॉलेंटियर्स द्वारा दिव्यांगजनों को कार्यक्रम स्थल तक लाने-ले जाने में सहयोग किया गया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था प्रमुख अतुलकांत शर्मा, परामर्शदाता रचना भदौरिया, अंकित धाकरे, रेखा शुक्ला, शिवा राठौर, आशुतोष शर्मा, नीरज शर्मा, सुमन भदौरिया, छात्र साधना, रिंकी, सोमेश हरिऔध, सोनिया आदि छात्राएं उपस्थित रहे।