वीर शिवाजी की जयंती पर की श्रृद्धांजलि अर्पित

भिण्ड, 19 फरवरी। वीर शिरोमणि शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को महाराष्ट्र के शिवनेरी किले में हुआ था। उनके पिता का नाम शाहजी भोंसले था, जो बीजापुर सुल्तान सल्तनत के एक प्रमुख सेनापति थे, उनकी मां जीजाबाई थीं। यह बात मप्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य सुनील बाल्मीकि ने वीर शिरोमणि शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए में कही।
बाल्मीकि ने कहा कि शिवाजी महाराज एक धार्मिक के प्रयोगशाली हिंदू सम्राट थे। उन्होंने सनातन और गौरवशाली भारतीय संस्कृति इतिहास को हिंदुस्तान की आम जनता के बीच सनातन पताका लहराने एवं हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए जीवन में पर्याप्त कार्य किया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु भदौरिया, बलवीर खटीकश् वसीम खान, भंवर जटवारी आदि उपस्थित रहे।