गोहद में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

भिण्ड, 19 फरवरी। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत परियोजना गोहद अंतर्गत पर्यवेक्षक आभा श्रीवास्तंव ने महिलाओं/ किशोरी बालिकाओं को विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पीएमएमवीवाय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को उनके पहले जीवित बच्चे के लिए पांच हजार रुपए नगद राशि दी जाती है। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर डीबीटी के जरिए सीधे खाते में भेजी जाती है। योजना के संबंध में आवेदन आंगनवाडी केन्द्र के माध्यमम या अधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है।
अगले चरण में विभाग द्वारा तैयार कैलेण्डयर के माध्याम से शासन द्वारा संचालित महिलाओं से संबंधित विभिन्ने कानून एवं योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना से संबंधित पोस्टर, पेम्पलेट, स्टीकर, बैच का वितरण किया गया। साथ ही महिला हेल्पलाइन नं.181 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नं.1098 से भी सभी को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जानकारी दी गई एवं सी बोक्स 1 पर शिकायत करने का तरीका बताया गया।