– केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों की बैठक लेकर दिए निर्देश
भिण्ड, 18 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित होने वाली हाईस्कूल/ हायर सेकेण्ड्री वार्षिक परीक्षा वर्ष 2025 हेतु अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय की अध्यक्षता में केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों की बैठक जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई है।
अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने कहा कि परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में परीक्षार्थियों और परीक्षा ड्यूटी में संलग्न शासकीय सेवकों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतरू वर्जित होगा। बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उनका अक्षरश: पालन कर हाईस्कूल व हायर सेकेण्ड्री बोर्ड की परीक्षायें संपन्न कराएं। सभी केन्द्राध्यक्ष सुचिता के साथ नकल रहित व सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षाएं संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में समय सुबह 8.30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। इसके बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे बच्चों व उनके अभिभावकों को यह जानकारी पहले से ही दे दी जाए। जिससे परीक्षा के दिन सभी बच्चे समय से अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंच सकें।