भिण्ड, 18 फरवरी। गत दिवस हुई हृदय विदारक सडक़ दुर्घटना पर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया और भिण्ड-ग्वालियर हाईवे को सिक्स लेन बनाने की मांग को लेकर किसान संघ के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में अपर कलेक्टर एलके पांडेय और सांसद संध्या राय को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि ग्वालियर इटावा रोड आज मौत का हाइवे बन गई है। प्रतिदिन दो चार लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। जिले के साधु संतों के मार्गदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आंदोलन करके ध्यान आकर्षित किया था। लेकिन सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया। सरकार अनदेखी कर रही है। उसका परिणाम आज की दुर्घटना हें जिसने भी मौके पर देखा आंसुओं की धारा बह निकली। लोगों में बहुत आक्रोश है। सरकार ने अतिशीघ्र सिक्स लेन बनाने की शुरुआत नहीं की तो ये आक्रोश सडक़ पर आ सकता है। क्योंकि अब सिर से ऊपर हो गई है।
इस अवसर पर किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नमोनारायण दीक्षित ने पीडि़त परिवार को दस-दस लिख मुआवजे की मांग की है। किसान संघ ने मांग की है कि अतिशीघ्र सडक़ निर्माण का कार्य शुरू किया जाए, अगर देरी की गई तो जबरदस्त आंदोलन होगा। वहीं नरोत्तम नरवरिया ने कहा कि भिण्ड की जनता सहनशील है लेकिन जब उबाल जाता है तो गंभीर परिणाम सरकार को भुगतने पड़ेंगे। प्रतिनिधि मंडल में कुलदीप भदौरिया, रमेशबाबू चौधरी, लक्ष्मण सिंह नरवरिया, सोनू भदौरिया, शैलेन्द्र भदौरिया, देवेश पचौरी आदि शामिल हुए।