पर्ल होटल एवं शास्त्री नगर में फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

-आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कटटा बरामद

भिण्ड, 12 फरवरी। देहात थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश शाक्य के नेतृत्व में शहर के पल्र्स होटल एवं शास्त्री नगर में फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे पल्सर मोटर साइकिल से दो आरोपी पर्ल होटल में कमरे लेने आए और डिस्काउण्ट न देने पर दोनों लोग होटल के बाहर से गाली गलौज कर पत्थर से होटल के कांच तोड दिए और कट्ट से होटल संचालक के ऊपर फायर कर दिया, कट्टे से 5-6 फायर और कर भाग गए। धारा 110, 324(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध क्र.87/25 दर्ज किया। घटना को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए आरोपीगणों को जल्द गिरफ्त में लेने के लिए दो टीमें लगा दीं। पुलिस द्वारा घटना स्थल के आस-पास एवं सीसीटीवी कैमरों से जानकारी एकत्रित की गयी मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपीगणों तक पहुंचने का प्रयास किया तथा चन्द घण्टों के अन्दर एक आरोपी उदय तोमर पुत्र संजय सिंह तोमर निवासी भदावर कॉलोनी इटावा रोड भिण्ड को चंबल कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कटटा जप्त किया गया है।
वहीं गत चार दिसंबर को रात करीब 9 बजे शास्त्री नगर बी-ब्लाक में दो आरोपीगणों ने मुंहबाद के उपर से गाली गलौज कर तीन चार हवाई फायर कर दहशत फैलाई थी। जिसकी रिपोर्ट थाना देहात पर की गई थी। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने धारा 125, 296, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध क्र.696/24 दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसमें से एक आरोपी आकाश पुत्र हरदयाल शाक्य निवासी वार्ड क्र.10 रामनगर बम्बा का पुरा भिण्ड को रामनगर से गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक मुकेश शाक्य, उपनिरीक्षक प्रमोद तोमर, विजय शिवहरे, अजय यादव, प्रधान आरक्षक सोनेन्द्र सिंह, गुरूदास सोही, विनोद कुमार, सुनील पाण्डेय, आरक्षक अनिल जाट, विष्णु तोमर, कुलदीप कसोटिया, दिलीप शाक्य, दिलीप कुमार, मदन गोपाल, पदम, सुभाष तोमर, अजय भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।