भिण्ड, 12 फरवरी। पिछली सदी के छठे दशक में भिण्ड जिले में शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षाविद और संपादक रामनारायण शर्मा की पुण्य स्मृति में एक आत्मीय कार्यक्रम चौदह फरवरी को गौरी सरोवर के तट पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उनका स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने भिंड के नागरिक एकत्रित होंगे।
उनकी पुण्य तिथि से एक दिन पूर्व वृद्धाश्रम में भोजन तथा शासकीय चिकित्सालय में फल वितरण किया जाएगा। स्व. शर्मा ने भिण्ड में अनेक शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की थी। उस समय भिण्ड में होम्योपैथिक कॉलेज खोलना अकल्पनीय उपलब्धि थी। उन्होंने दैनिक समाचार पत्र ‘लाल गीता’ का संपादन प्रकाशन किया। उन्हीं की स्मृति में तीन दिवसीय युवा उत्सव 14, 15, 16 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है।
पुलवामा के अमर शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा 14 को
भिण्ड। पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ को श्रद्धांजलि देने 14 फरवरी को श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी। जन कल्याण समिति के तत्वाधान में मेहंगाव कृषि उपज मण्डी में इसका आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए समाज सेवी दिनेश बौद्ध ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी राजकुमार निगम सीआरपीएफ कैंप कमांडेंट ग्वालियर, विशिष्ट अतिथि कर्नल भरत यादव रिटायर्ड, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, डॉ. असित यादव पुलिस अधीक्षक, नवनीत शर्मा एसडीएम आदि उपस्थित रहेंगे। आयोजकों ने कार्यक्रम में सभी से उपस्थित होने की अपील की है। अपील करने वालों में समाजसेवी सुनील फौजी, कैप्टन कालीचरण शर्मा, महेश करारिया फौजी, राकेश सिंह नयापुरा, दिनेश बौद्ध, जयदीप सिंह फौजी सरकार, सूबेदार राधाचरण शर्मा, जनक सिंह फौजी, बंटी गुर्जर आदि शामिल हैं।