यादव कॉलोनी में मारपीट और फायरिंग, 7 घायल

मुरैना, 11 फरवरी। सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत यादव कॉलोनी में सोमवार की रात नौ बजे एक प्रजापति परिवार पर राठौर समाज के युवकों ने लाठी डंडा सरिया से हमला कर 7 लोगों को घायल कर दिया और उसके बाद घर पर अवैध हथियार से फायरिंग भी की, जिससे परिवार दहशत में आ गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है स कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पीडित सोनू पुत्र राजाराम प्रजापति 32 वर्ष निवासी यादव कॉलोनी ने बताया कि आरोपी गोविंद राठौड से उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी। सोमवार को परिवार के लोगों ने घर के बाहर चबूतरे पर चावल सूखने के लिए डाल दिए तो गोविंदा राठौर बोला कि चबूतरे पर चावल नहीं डालोगे, नहीं तो मैं अपने लडके से टॉयलेट करवा दूंगा। इसके बाद आरोपियों गोविंदा राठौर, योगेंद्र राठौर, पुष्पेंद्र राठोर, धर्मेन्द्र राठौर सहित अन्य लोग लाठी डंडे एवं सरिया लेकर आ गए तथा घर के महिला-पुरुषों की जमकर मार पीट कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने अवैध हथियार से घर पर फायरिंग की। सोनू के मुताबिक आरोपियों द्वारा 10 फायर किए गए हैं, जिसके निशान मकान पर बने हुए हैं। इस हमले में सोनू पुत्र लज्जाराम प्रजापति उम्र 32 निवासी यादव कॉलोनी, रिंकू पुत्र लज्जाराम प्रजापति उम्र 35, राकेश पुत्र लज्जाराम प्रजापति उम्र 37, रामा पत्नी राकेश प्रजापति उम्र 35, संजू पत्नी रूपचंद प्रजापति उम्र 40, रूपचंद पुत्र लज्जारम प्रजापति उम्र 45, कृष्ण प्रजापति एवं नारायणी बाई आदि घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी दीपेन्द्र यादव ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट कर हवाई फायर किए जाने का मामला दर्ज किया गया है।