भिण्ड, 28 अक्टूबर। जिले में समाजसेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर मेहगांव के निवासी समाजसेवी भाजपा नेता अशोक भारद्वाज को विगत दिवस नई दिल्ली में एक मीडिया संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
जिलेवासियों के बीच हमेशा सुख-दु:ख में साथ खड़े रहने वाले अशोक भारद्वाज निश्चित ही इस सम्मान के हकदार हैं। उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है। ऐसे समाजसेवी पर जिलेवासियों को गर्व है। चर्चा के दौरान अशोक भारद्वाज ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं है वल्कि हमारे उन सभी साथियों एवं शुभचिंतकों का है जो हमेशा मुझे समाजसेवा करने की प्रेरणा देकर हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने और परिजनों के लिए तो हर मनुष्य कार्य करता है जो दूसरों की भलाई व समाज की भलाई के लिए कार्य करता है, इतिहास के पन्नों में उन्हीं के नाम दर्ज होते हैं। प्रत्येक मनुष्य को जीवन में कुछ ऐसे कार्य अवश्य करने चाहिए जो दूसरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनें।