खेल से होता है शारीरिक विकास

भिण्ड, 28 अक्टूबर। पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर थाना पुलिस गोहद ने कबड्डी का आयोजन किया गया, जिसमें छह टीम बालकों की और दो बालिकाओं की टीम ने भाग लिया। पहला मुकाबला सर्वोदय स्कूल गोहद और मॉडल स्कूल गोहद की टीम के बीच हुआ, जिसमें सर्वोदय स्कूल की टीम ने 4-28 से मॉडल स्कूल की टीम को परास्त किया।
दूसरा मुकाबला रामजी क्लब और भगत सिंह अकेडमी के बीच हुआ, जिसमें भगत सिंह अकेडमी की टीम ने 15 अंकों से जीत हासिल की। पहले स्थान पर भगत सिंह अकेडमी की टीम तथा दूसरे स्थान पर रामजी क्लब और तीसरे स्थान पर सर्वोदय स्कूल गोहद की टीम रही। बालिका वर्ग में मुकाबला काफी रोमांचक रहा एक ओर भगत सिंह अकेडमी की टीम थी तो दूसरी तरफ सर्वोदय स्कूल की टीम, जिसमें भगत सिंह की टीम ने आठ अंकों से मैच को जीत लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक थाना गोहद ब्रजमोहन सिंह भदौरिया ने बच्चों से कहा कि अगर अच्छा नागरिक बनना है तो नशे से और बुरी आदतों से दूर रहें। आप तभी एक अच्छे खिलाड़ी और अच्छे नागरिक बन सकते हैं, खेल से शारीरिक विकास होता है, हमें सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए। इस मौके पर भगत सिंह अकेडमी के कोच संतोष गौड़ और रवि गौड़ ने कहा कि अच्छे खिलाड़ी का निर्माण तभी होगा जब वो खेल भावना से खेले और अपने गुरुजनों और अपने से बड़ो का सम्मान करें खूब मेहनत करें अपने लक्ष्य से कभी नहीं भटकें। इस मौके पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर खेल विभाग गोहद मुकेश अर्गल, योग्यता शर्मा, अनिल श्रीवास, संतोष गौड़, रवि गौड़, केशव शर्मा, सर्वोदय स्कूल के प्रधानाचार्य देवेश, सर्वेश सर, केदार गुर्जर उपस्थित रहे।