दीपावली त्यौहार के चलते पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

भिण्ड, 28 अक्टूबर। थाना प्रभारी गोहद बृजमोहन सिंह भदौरिया ने सभी हमराह फोर्स के साथ मौ रोड से फ्लैग मार्च निकालते हुए इटायली गेट, सदर बाजार, पुराना बस स्टैण्ड, सती बाजार, गंज बाजार, गोलंबर चौराहा होते हुए फ्लैग मार्च निकाला और नगर में शांति बनाए रखने का संदेश जारी किया। दीपावली त्यौहार नजदीक होने के कारण बाजारों में भारीभीड़ चल रही है, जिसके लिए थाने का प्रभार संभाल रहे बृजमोहन सिंह भदौरिया सब इंस्पेक्टर ने अपने साथी एएसआई एमएल डोंगर, एचडी मिश्रा, आरक्षक मनोज शर्मा, परशुराम रावत, अनिल शर्मा सहित लगभग दो दर्जन पुलिसकर्मी एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे।