-विधायक ने आठ लाख रुपए से गोल मार्केट से लेकर परेड चौराहे तक नवीन स्ट्रीट लाईट का रिमोर्ट दबाकर किया उद्घाटन
भिण्ड, 01 फरवरी। सदर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भिण्ड का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। नगर पालिका से नगर निगम, मेडीकल कॉलेज, ऐतिहासिक गौरी सरोवर का सौन्द्रर्यीकरण एवं अच्छी से अच्छी सडकें बनाकर शहर के विकास को अमली जामा पहनाया जा रहा है। इसी कडी में शनिवार को परेड चौराहे से गोल मार्केट तकआठ लाख से अधिक की राशि की लागत से लगाई गईं 44 स्ट्रीट लाईटों का रिमोर्ट दबाकर उद्घाटन किया।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने नवीन स्ट्रीट लाईट उद्घाटन के अवसर पर कहा कि पिछले पांच साल में शहर का विकास थम गया था, लेकिन अब जिम्मेदारी मुझे मिली है, मैं हमेशा विकास और प्रगति की दिशा में खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले पांच वर्षों में शहर का विकास नहीं कर पाये, उसे मैंने महज एक वर्ष के कार्यकाल में कर दिखाया है। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि परेड चौराहे से लेकर गोल मार्केट तक का हिस्सा अंधेरे में रहता था, जहां कोई भी अपराधी बारदात करके भाग जाता था, उसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट कैद नहीं हो पाता था। अब व्यापारियों की सुरक्षा के लिए परेड चौराहे से लेकर गोल माकेट तक का मार्ग दूधिया रोशनी में जगमगाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष भानू भदौरिया, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि के तौर पर अशोक बाल्मीक, व्यापारी संघ के जिलाध्यक्ष एवं पार्षद ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, पार्षद मनोज जैन, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह टंटी, भिण्ड ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष दीपेश सिंह तोमर, पार्षद वीरेन्द्र कौंशल, दीने पार्षद, राजीव पार्षद, यश जैन पार्षद, पूर्व पार्षद अनूप पाण्डे, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष पवन जैन तथा काफी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे।
स्कूल के वार्षिक उत्सव में पहुंचे विधायक
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह शहर के शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सवर कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने अध्ययनरत बच्चों के लिए एक लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य स्नेहलता भदौरिया, शा. हाईस्कूल क्यारीपुरा के प्राचार्य एमके तायल, योग गुरू गीजानंद स्वामी विशेष रूप से उपस्थित रहे।