-आदर्श ग्राम के लिए संस्कार केंद्र एवं जन सूचना केंद्र प्रारंभ किया
भिण्ड, 01 फरवरी। किसी भी कार्य को करने के लिए पहली शर्त अनुशासन ही है। अत: हम सबको अनुशासन में रहकर आदर्श ग्राम की परिकल्पना को साकार करना होगा। यह बात मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने संस्कार केन्द्र के शुभारंभ पर कही। वे मेहगांव विकास खण्ड के आदर्श ग्राम हेतु चयनित ग्राम नीमगांव में बोल रहे थे।
मप्र जन अभियान परिषद द्वारा चयनित आदर्श ग्राम नीवगांव में संस्कार केन्द्र एवं जन सूचना केंद्र का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम वही है जिसमें हम ऐसे आदर्श स्थापित करें जिसे लोगों को प्रेरणा मिले और अन्य ग्राम भी कुछ सीख सकें यह कार्य नीमगांव से आरंभ हो रहा है। परिषद द्वारा प्रत्येक विकासखंड में कुछ ग्रामों को आदर्श ग्राम की श्रेणी में लाने के लिए कार्य किया जा रहा है। मेहगांव विकास खण्ड में यह शुरुआत नीमगांव से हो रही है जिसमें हम संस्कार केंद्र, जन सूचना केन्द्र, वाचनालय, नर्सरी आदि की स्थापना कर धीरे-धीरे लोगों को जागरूक करते हुए आदर्श गांव की स्थापना करेंगे।
विकास खण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि आदर्श ग्राम को बनाने के लिए सबसे पहले ग्रामवासियों को जागरूक होने की आवश्यकता है। अक्सर यह देखने में आता है कि शासकीय योजनाओं से संबंधित लोगों में जागरूकता का अभाव होने से सरकार और समाज के बीच एक खाई बन जाती है। आदर्श ग्राम इस खाई की प्रतिपूर्ति करेगा। लीड संस्था के सचिव श्याम सुन्दर त्यागी ने कहा कि इस गांव का चयन किया जाना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मेंटर अनिल शर्मा ने कहा कि आदर्श ग्राम की सभी शर्तों को ग्राम में संचालित किया जाएगा और गांव वासियों से भी पूरा सहयोग लेकर हम लक्ष्य को हासिल करेंगे। संस्कार केन्द्र की प्रभारी मुस्कान शर्मा ने कहा कि आदर्श ग्राम के लिए जो भी दायित्व हमें दिया जाएगा, हम बच्चों के माध्यम से और महिलाओं के माध्यम से उन्हें ग्राम स्तर पर प्रसारित करने का पूरा प्रयास करेंगे।
समाजसेवी राहुल भारद्वाज ने कहा कि यदि सही मायने में हम आदर्श शब्द की परिभाषा को साकार करना हैं तो हमें ग्राम की समस्त इकाईयों के साथ तथा ग्राम वासियों को के साथ मिलकर आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में आगे बढना चाहिए। ग्राम सरपंच वीरेंद्र पाराशर ने कहा कि पंचायत की तरफ से जो भी सहयोग हो सकेगा वह हम सब करने के लिए तैयार हैं। नीमगांव को हम पूरे जिले का नहीं बल्कि प्रदेश का आदर्श ग्राम स्थापित कर एक नई पहचान स्थापित करेंगे। इस अवसर पर सचिव संजू भदौरिया, रविकांत राजौरिया, अजीत राम पाराशर, लालू राम पाराशर, नरेंद्र शर्मा, रविकांत राजौरिया, वीरेंद्र जाटव पूर्व सरपंच, जेनू जाटव, सचिन राजोरिया, करू पाराशर, मल्ली जाटव, रामनिवास राजौरिया, ऋषि पराशर, जगन्नाथ दास पुजारी सहित ग्राम के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।