हमें अपने अधिकारों के साथ कर्तव्य भी निभाना चाहिए : शर्मा

भिण्ड, 31 जनवरी:-  नगर निकाय के वार्ड क्र. आठ की पार्षद जयदेवी प्रजापति के पति रामकिशोर प्रजापति शुक्रवार को आदिम जाति कल्याण विभाग भिण्ड में अधीक्षक पद से सेवानिवृत हो गए हैं। उन्होंने 35 साल से अपनी सेवाएं टीचर एवं अधीक्षक बन कर दी।आदिम जाति कल्याण विभाग भिण्ड के जिला संयोजक राजेंद्र कुमार शर्मा ने अधीक्षक रामकिशोर प्रजापति के सेनानिवृत होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासकीय सेवा सिर्फ भरण पोषण का स्त्रोत ही नहीं बल्कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य भी निभाना होते हैं। उसी के साथ में विभाग के अधीक्षक एवं भिण्ड सीईओ एवं एलआईसी के विकास अधिकारी मुकेश कुमार प्रजापति भी सम्मिलित हुए।