राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में जनशिक्षा केन्द्र किशूपुरा के छात्र का चयन

भिण्ड, 29 जनवरी:- राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता इंदौर के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र अटेर के जनशिक्षा केन्द्र किशूपुरा के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक विद्यालय नखलौली के छात्र अंश कुमार पुत्र देवेन्द्र कक्षा 7वी का चयन राप्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता इंदौर के लिए हुआ है। छात्र अंश कुमार ने जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय, खण्ड स्तरीय, जिला स्तरीय एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित होने के उपरांत मध्यप्रदेश में अपने जिले एवं ब्लॉक का नाम रोशन करने पर श्रीमान जिला परियोजना समंवयक व्योमेश शर्मा एवं जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, जनशिक्षक राधेश्याम शर्मा, अशोक जयंत तथा प्रधान अध्यापक अखण्डप्रताप सिंह तोमर एवं विद्यालय के शिक्षक परिवार द्वारा चयनित छात्र को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई है एवं छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।