भिण्ड में हो रही है बाइकें चोरी

भिण्ड, 27 अक्टूबर। जिले में चोरी करने वाले गिरोह ने अपने कब्जे में ले लिया है। सूने घर या बंद दुकान में चोरी हो जाना कोई बड़ी बात नहीं हैं, दिन दहाड़े घर व दुकान में चोरी आम बात बन गई है। भिण्ड जिले में करीब एक दर्जन चोरियां घर व दुकानों में हो रही है। बाइक चोरी में भी भिण्ड जिला किसी से पीछे नहीं है। दो दर्जन के करीब बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है। यह बात अलग है पुलिस रिपोर्ट न लिखते हुए आवेदन लेकर बाइक मालिक को चलता कर दें।
भिण्ड शहर की बीच बस्ती भूता बाजार से विवेक कुमार जैन की एक स्कूटी क्र. एम.पी.30 एम.आर.4528 दिन दहाड़े चोरी हो गई। एक दिन में भिण्ड शहर से आधा दर्जन वाहन चोरी हुए है। दीपावली का त्यौहार जैसे-जैसे पास आता जा रहा है चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस प्रशासन के गस्ती दल को शहर में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाए जाने की जन अपेक्षा है।

घर की दीवार तोड़कर गहने व नगदी चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लहचूरा में अज्ञात चोर सूने घर की दीवार तोड़कर सोने-चांदी के गहने व नगदी सहित 65 हजार का मशरूका चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी आदिराम पुत्र रामभरोसे कुशवाह उम्र 50 साल निवासी ग्राम लहचूरा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह अपने परविार के साथ बाहर गया था। तभी मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके घर की दीवार तोड़ दी और अलमारी रखे सोने चांदी के गहने एवं 2600 रुपए नगदी चुरा ले गए। चोरी गए मशरूके की कुल कीमती 65 हजार रुपए बताई जा रही है।