भिण्ड, 22 जनवरी। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा, सिरसी, सायपुरा में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य पुष्पलता-डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका तुरंत निराकरण भी कराया।
पुष्पलता सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए क्योंकि सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं क्रियान्वित की जाती है,उस योजना का लाभ लेने के लिए कोई हितग्राही छूटना नहीं चाहिए। शिविर में भाजपा नेता डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत सायपुरा में स्वच्छता की ग्रामवासियों की शपथ दिलाई। शिविर में जनपद पंचायत सदस्य, राजेन्द्र कुशवाहा, सहायक यंत्री, उपयंत्री, पटवारी, सरपंच, सचिव, जीआरएस, पीसीओ, आगनबाडी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर आज
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत 23 जनवरी को भिण्ड जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत अटेर के ग्राम विरगवा रानी, धरई, बिछौली, जनोरा, बडापुरा, जम्हौरा, निवारी, जनपद पंचायत भिण्ड के ग्राम कीरतपुरा, टेहनगुर, पुलावली, नहरा, मानपुरा, खैरा श्यामपुरा का ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद भिण्ड में स्व. रघुवीर सिंह कुशवाहा वार्ड, डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड, चौतन्य जैन मंदिर वार्ड, सर्वोदय नगर वार्ड, जयप्रकाश नारायण वार्ड, महाकवी नीरला वार्ड का निराला रंग बिहार परिसर भिण्ड में शिविर आयोजित होगा।