भिण्ड, 21 जनवरी। भुमिया सरकार मेहगांव के महंत हरिओम दास महाराज को प्रयागराज कुंभ मेले में महामंडलेश्वर की उपाधि मिलने पर मेहगांव नगर में उनका जगह-जगह स्वागत किया गया।
मेहगांव दोपहर तीन बजे नगर आगमन पर पेट्रोल पंप से लेकर जेल रोड, मुरैना रोड, पानी की टंकी, सदर बाजार, सब्जी मंडी होते हुऐ अपने पैतृक गांव गुतोर में भूमिया सरकार का आशीर्वाद लिया। यात्रा का समापन दंदरौआ धाम श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज का आशीर्वाद लेकर यात्रा को संपन्न किया। इस अवसर पर राकेश त्यागी, राजेश त्यागी, पुरुषोत्तम राजौरिया, महेश कौरव, बंटी त्यागी, शरद त्यागी, भगीरथ गुर्जर, श्रीकृष्ण त्यागी, शिवकुमार त्यागी, रामकुमार चौधरी, नीकेराम त्यागी, केके त्यागी, रामनिवास त्यागी, अखलेश दिघर्रा, दीपक नरवरिया, सन्तोष त्यागी, सत्तू सोनी, वीरू गोस्वामी, बिट्टू शुक्ला, सचिन सोनी, अमन सोनी द्वारा सदर बाजार में ढोल नगाडों के साथ मिठाइयां बांटकर आशीर्वाद लिया।