कटनी:- मध्य प्रदेश के कटनी जिले के जगृती पार्क में पिकनिक मनाने के लिए गए नई बस्ती कटनी निवासी मोहन साहू परिवार के नाती की जगृती पार्क में बिजली तार के चपेट में आ गया जिसकी उम्र 4 वर्ष बताई जा रही है जिसकी करंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई मौक़े पर माधव नगर पुलिस पहुँच कर जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।