भिण्ड, 26 अक्टूबर। समाजसेवी संस्था सर्वोदय संत लल्लू दद्दा जनसेवा समिति के तत्वावधान में चेतना सत्संग समारोह सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा में 27 अक्टूबर को संत लल्लू दद्दा के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए समिति के सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने बताया कि सेवा सदाचार एवं समभाव के परियाय संत लल्लू दद्दा के जन्मोत्सव पर 27 अक्टूबर बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह आठ बजे हवन से होगा। तत्पश्चात बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गिरधारी आश्रम चिलोंगा के अवधूत हरिनिवास जी महाराज करेंगे तथा बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय एकता परिषद के संस्थापक राजगोपालन पीव्ही मौजूद रहेंगे। इनके अलावा गांधी न्यास भोपाल के मंत्री दयाराम नामदेव, ग्वालियर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरबी शर्मा, श्री गांधी आश्रम इटावा के सुभाषचन्द पाण्डेय एवं चम्बल घाटी शांति समिति बाह आगरा के रामशंकर गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।