-डॉ. शिवराम कुशवाह को गोहद का बीएमओ बनाया गया
भिण्ड, 19 दिसम्बर। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह को उनके पद से हटा दिया गया। उनके स्थान पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जगत सिंह यादव (डॉ. जेएस यादव) को भिण्ड के नए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है।
जिले के स्वास्थ्य विभाग में गुरुवार को किए गए फेरबदल के चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह को उनके पद से हटा कर उनकी जगह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जगत सिंह यादव को भिण्ड के नए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है। करीब डेढ साल से सीएमएचओ के पद पर कार्य कर रहे शिवराम को उनके मूल पद पर भेजते हुए गोहद में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बनाया गया है। इस आशय का आदेश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मप्र से बुधवार को जारी किया गया है।