शासकीय महाविद्यालय मौ में चोरी, कंप्यूटर व अन्य सामान गायब

भिण्ड, 17 दिसम्बर। शा. महाविद्यालय मौ में एक बार फिर से चोरी का मामला सामने आया है। जहां कॉलेज के कंप्यूटर सहित अन्य सामान चोरी हुआ है। प्राचार्य ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी है।
जानकारी के अनुसार कॉलेज से रविवार रात्रि तीन कूलर, दो प्रिंटर, एक-एक यूपीएस, सीपीयू, मॉनीटर, माउस, की बोर्ड, वाटर एक्सटेंशन बोर्ड, प्राचार्य कुर्सी राउण्ड वाल, पांच स्मार्ट बोर्ड बेटरी, दो ऑफिस कुर्सी, एक बायोमेट्रिक मशीन चोरी हुई हैं। इस संबंध में संस्था प्राचार्य ने थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। साथ ही अग्रणी संस्था पीएमश्री एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के प्राचार्य को भी अवगत करा दिया है। यहां बता दें कि इस महाविद्यालय में करीब दो माह पहले भी चोरी की घटना हुई है, उसका अभी तक सुराग नहीं लगा है। कॉलेज में सीसीटीव्ही कैमरा नहीं लगवाए गए हैं।