जनकल्याण अभियान के तहत वार्ड एवं ग्रामों में लगाए गए शिविर

भिण्ड, 14 दिसम्बर। मप्र शासन के निर्देशानुसार शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए प्रारंभ हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जनकल्याण पर्व अंतर्गत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में भिण्ड जिले के सभी नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इसके तहत शुक्रवार को नगर पालिका परिषद गोहद के वार्ड क्रमांक दो, जनपद पंचायत लहार, जनपद पंचायत मेहगांव में शिविर आयोजित कर चिन्हित योजनाओं में पात्र हितग्राहियों की सूची एवं उनके आवेदन तैयार करने की कार्रवाई की गई।