-मान्य के माता-पिता ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को दिया धन्यवाद
भिण्ड, 14 दिसम्बर। भिण्ड जिले के विकासखण्ड अटेर के ग्राम मुडिया खेरा के निवासी कुलदीप कसौटिया व उनकी पत्नी सुजाता बहुत खुश हुए, जब उनके घर में नन्ही परी मान्या ने जन्म लिया। लेकिन 6 माह की आयु तक आते-आते मान्या बार-बार सर्दी जुकाम से पीडित रहने लगी।
जिला चिकित्सालय भिण्ड के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. टी.एन. सोनी ने मान्या की ईको कार्डियोग्राम टेस्ट द्वारा सुनिश्चित किया, कि मान्या जन्मजात हृदय रोग से पीडित है। शीघ्र ही कुलदीप ने इंदौर के निजी चिकित्सा संस्थान से सर्जरी के लिए एक लाख 27 हजार रुपए का एस्टीमेट आरबीएसके जिला समन्वयक वीरेन्द्र वर्मा को प्रस्तुत कर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस कुशवाह ने जिला आरबीएसके समिति के अनुमोदन उपरांत राशि एक लाख 27 हजार रुपए की स्वीकृत सर्जरी के लिए प्रदाय की तथा चार जुलाई 2024 को मान्या की सफलता पूर्वक नि:शुल्क सर्जरी सम्पन्न हुई, आज मान्या पूरी तरह स्वस्थ है।
कुलदीप कसौटिया व उनकी पत्नी सुजाता ने अपनी बेटी मान्या की सफलता पूर्वक नि:शुल्क सर्जरी के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जिला प्रशासन का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के लिए आभार प्रकट किया है।