भिण्ड, 10 नवम्बर। भिण्ड शहर के नजदीक स्थित दबोहा नहर में रविवार की सुबह एक विशाल सांप देखा गया, जिसकी लंबाई करीब 10 फीट थी। जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को इस विशाल सांप का पता चला, पूरे इलाके में हडकंप मच गया और दहशत का माहौल बन गया। सांप को नहर में तैरते देख ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी और मौके पर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।
जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग जब सुबह नहर के पास से गुजर रहे थे, तो उन्होंने नहर के पानी में एक बडा सांप देखा। सांप की लंबाई और आकार को देखकर ग्रामीणों में डर का माहौल फैल गया। लोगों को आशंका थी कि सांप किसी को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए उन्होंने इसे नहर से बाहर निकालने के लिए प्रशासन से मदद मांगी। सूचना मिलने पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों को शांत रहने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया। विशेषज्ञों द्वारा उचित सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए सांप को सुरक्षित रूप से पकडने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने सांप को नहर से बाहर निकालने में सफलता पाई। टीम ने बताया कि यह सांप जहरीला नहीं था, लेकिन इसकी लंबाई और आक्रामकता को देखते हुए इसे तुरंत सुरक्षित स्थान पर छोडने का निर्णय लिया गया।
नहर में इस तरह के विशाल सांप के मिलने से आसपास के गांवों में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इतने बडे आकार का सांप पहले कभी नहीं देखा था। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि नहर और आसपास के क्षेत्रों में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बढाई जाए ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।