-लहार में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
भिण्ड, 01 नवम्बर। लहार की पुरानी तहसील में स्थित जय स्तंभ पर दीपावली के मौके पर गुरुवार की रात युवाओं ने एक दीप शहीदों के नाम जलाकर श्रद्धांजलि दी। ये दीप उनकी यादों में जलाए गए, जिन्होंने लोगों की सेवा में अपना बलिदान दे दिया।
इस मौके पर संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्र को जिंदा रखने के लिए असंख्य वीर शहीदों ने अपना बलिदान दिया है। भारत मां की आन-बान और शान के लिए वे हंसते-हंसते शहीद हो गए। विशेष अवसरों पर तो हम इन शहीदों को याद करते हैं लेकिन बाद में उन्हें भुला दिया जाता है। यदि भारत को जगतगुरू बनाना है तो हमें अपने अमर शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए उन्हें सदा स्मरण करना पडेगा। इसके साथ ही उनके परिवारों की देखरेख की जिम्मेदारी भी राष्ट्र को लेनी होगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौरव शर्मा ने कहा कि युवा ही देश की तस्वीर बदल सकते हैं। देश को विकास की ओर आगे ले जा सकते हैं। इसके लिए युवाओं को एकजुट होकर नशे से दूर रहना चाहिए और जातिवाद जैसे दंश से खुद को बचाना चाहिए। इस मौके पर सौरभ व्यास, प्रदीप सविता, विवेक नायक, नीरू विश्वकर्मा, मयंक शर्मा, आशीष दौहरे, विकास राठौर, संजू दौहरे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।