जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 25 को

भिण्ड, 24 अक्टूबर। जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 25 अक्टूबर को शाम चार बजे से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की जाएगी। सचिव एवं कार्यपालन यंत्री जिला जल उपयोगिता समिति जल संसाधन संभाग भिण्ड ने बताया कि रबी सिंचाई वर्ष 2024 लक्ष्य के संबंध में चर्चा एवं अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से रखे जाएंगे। बैठक से संबंधित संबंधित अधिकारी एवं समिति सदस्य दिनांक व समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।